scorecardresearch
 

गोपाल कांडा के दबाव में दुबई से लौटी थी गीतिका शर्मा

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, दुबई से लौटने के लिए गोपाल कांडा ने दीपिका पर दबाव डाला था.

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, दुबई से लौटने के लिए गोपाल कांडा ने दीपिका पर दबाव डाला था. पुलिस ने अदालत को सबूत के तौर पर कांडा के ऑफिस से जब्त की गई कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और ईमेल सौंपी हैं.

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि गीतिका शर्मा गोपाल कांडा के दबाव के बाद ही दुबई से भारत आई थी. लौटने पर कांडा ने गीतिका को अपनी कंपनी में नौकरी दी थी. पुलिस ने इस मामले में गोपाल कांडा के दफ्तर से उसके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त की थी.

पढ़ें: मेरी मौत के लिए गोपाल कांडा, अरुणा चड्ढा दोषी

गौरतलब है कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी हैं. गीतिका शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में गोपाल कांडा को जिम्‍मेदार बताया था. फिलहाल कांडा तिहाड़ जेल में बंद हैं.

गीतिका ने पिछले साल अगस्त में कांडा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अब निष्क्रिय हो चुके एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करने वाली 23 वर्षीय एयर होस्‍टेस गीतिका को पिछले 5 अगस्त 2013 को अशोक विहार स्थित उसके आवास पर मृत पाया गया था.

Advertisement

गीतिका की मां ने भी की थी खुदकुशी
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा ने भी इसी साल फरवरी में खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने इस केस में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर कंपनी की एचआर हेड अरुणा चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों पर आईपीसी की धारा 306 के तहत (आत्महत्या के लिए उकसाने) मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement