एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां ने दिल्ली के अशोक विहार के अपने घर में खुदकुशी कर ली. गीतिका की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
इससे पहले एयरहोस्टेस गीतिका ने पांच अगस्त 2012 को आत्महत्या की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पुलिस हिरासत में हैं. गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में गोपाल कांडा को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि वह कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा की प्रताड़ना के चलते अपनी जीवन लीला खत्म कर रही है. अरुणा इस मामले में सह आरोपी हैं.