दिल्ली पुलिस ने एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा की खुदकुशी के केस में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर कंपनी की एचआर हेड अरुणा चड्ढा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दोनों पर धारा 306 के तहत (आत्महत्या के लिए उकसाने) मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में कांडा और अरुणा पहले से ही जेल में बंद हैं.
गीतिका शर्मा हत्या मामले में दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आत्महत्या नोट में कांडा और चड्ढा के नाम हैं. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच जारी है.’
नोट में अनुराधा ने जिक्र किया है कि बेटी की मौत के बाद से ही वह अवसाद में थी और गीतिका की मौत के लिए कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया.
अधिकारी ने कहा कि अनुराधा ने अपने बेटे अंकित शर्मा को भी चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है. उन्होंने उससे मजबूत बने रहने को कहा. उन्होंने कहा कि परिवार ने पुलिस को अभी तक नहीं बताया है कि कांडा परिवार पर मामले वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था या नहीं.
परिवार के सदस्यों का हवाला देते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनुराधा अवसाद में थी और गीतिका की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें कभी अकेले नहीं छोड़ा.
पुलिस ने कहा, ‘घर के अंदर वे उस पर कड़ी निगाह रखते थे.’ सूत्रों ने कहा कि अंकित ने कल अपनी मां को दोपहर के भोजन पर बुलाया लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उससे कहा कि शाम को वह घर पर मिल सकती हैं. बहरहाल कार्यालय से वह जल्द घर लौट आईं और अपनी जान ले ली.
गीतिका ने पिछले वर्ष अगस्त में कांडा द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में फिलहाल वह जेल में है. अब निष्क्रिय हो चुके एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करने वाली 23 वर्षीय विमान परिचारिका को पिछले वर्ष पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित उसके आवास पर मृत पाया गया था.
पुलिस की जांच में पाया गया कि गीतिका और उसके परिवार के लोग कांडा और उसकी पत्नी से अच्छी तरह परिचित थे और दोनों परिवारों ने साथ-साथ पर्यटन एवं तीर्थयात्राएं की थीं. मामला दर्ज होने के बाद कांडा ने हरियाणा के गृह राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और गीतिका के आत्महत्या करने के एक पखवाड़े बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे.