थल सेनाप्रमुख जनरल विक्रम सिंह एलओसी पर शहीद हेमराज के परिवार का अनशन तुड़वाने मथुरा जाएंगे. सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना पूरी तरह से हेमराज के परिवार के साथ है.
हेमराज के परिवार का कहना है कि अगर सेना प्रमुख खुद आते हैं तो हम अनशन तोड़ देंगे. इस बीच जनरल सिंह ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान से हेमराज का सिर मांगा गया है.
गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा मारे गए शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी समेत पूरा परिवार सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है. हेमराज की पत्नी की तबीयत भी काफी खराब है.