scorecardresearch
 

शहीद हेमराज के परिवार का अनशन तुड़वाने जाएंगे थल सेनाध्यक्ष

थल सेनाप्रमुख जनरल विक्रम सिंह एलओसी पर शहीद हेमराज के परिवार का अनशन तुड़वाने मथुरा जाएंगे. सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना पूरी तरह से हेमराज के परिवार के साथ है.

Advertisement
X
जनरल विक्रम सिंह
जनरल विक्रम सिंह

Advertisement

थल सेनाप्रमुख जनरल विक्रम सिंह एलओसी पर शहीद हेमराज के परिवार का अनशन तुड़वाने मथुरा जाएंगे. सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना पूरी तरह से हेमराज के परिवार के साथ है.

हेमराज के परिवार का कहना है कि अगर सेना प्रमुख खुद आते हैं तो हम अनशन तोड़ देंगे. इस बीच जनरल सिंह ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान से हेमराज का सिर मांगा गया है.

गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा मारे गए शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी समेत पूरा परिवार सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है. हेमराज की पत्नी की तबीयत भी काफी खराब है.

Advertisement
Advertisement