बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की माने तो साल 2013 के अक्टूबर-नवंबर महीने में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इन चुनावों में एनडीए गठबंधन की जीत होगी.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में समय से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. जिसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने की थी.
मुलायम की माने तो उन्हें गोपनीय जानकारी मिली है कि चुनाव नवंबर में हो सकते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए वह एकजुट होकर तैयारी में लग जाए.
हालांकि मध्यावधि चुनाव से जुड़े सारे कयासों को कांग्रेस एक सिरे से खारिज करती रही है.
गौर करने वाली बात है कि दक्षिण अफ्रीका की चार दिवसीय यात्रा से लौटते हुए अपने विशेष विमान पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा था कि यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. प्रधानमंत्री ने मुलायम सिंह द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों को खारिज किए बिना कहा कि सरकार स्थिर है और वक्त से पहले चुनाव नहीं होंगे.