scorecardresearch
 

क्या है इलेक्शन लड़ रहे सेलिब्रिटी नेताओं का सामान्य ज्ञान?

भूटान भारत का हिस्सा है, सारे जहां से अच्छा काजी नजरूल इस्लाम ने लिखा था, सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले राष्ट्रपति थे वगैरह-वगैरह. जी हां, यह जनरल नॉलेज है हमारे फिल्मी तथा सेलिब्रिटी नेताओं का, जो लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने यह दिलचस्प खबर दी है. उसने कई सितारों से बातचीत की और पाया कि इनमें से ज्यादातर का सामान्य ज्ञान बहुत ही कम है.

Advertisement
X
सिर्फ राखी सावंत दे सकीं पांच में से चार सवालों के सही जवाब
सिर्फ राखी सावंत दे सकीं पांच में से चार सवालों के सही जवाब

भूटान भारत का हिस्सा है, सारे जहां से अच्छा काजी नजरूल इस्लाम ने लिखा था, सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले राष्ट्रपति थे वगैरह-वगैरह. जी हां, यह जनरल नॉलेज है हमारे फिल्मी तथा सेलिब्रिटी नेताओं का, जो लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने यह दिलचस्प खबर दी है. उसने कई सितारों से बातचीत की और पाया कि इनमें से ज्यादातर का सामान्य ज्ञान बहुत ही कम है.

Advertisement

अभिनेता परेश रावल

आइए सबसे पहले जानते हैं कि अहमदाबाद से बीजेपी टिकट पर खड़े कॉमेडियन परेश रावल ने क्या कहा. परेश से पूछा गया कि पूर्वोत्तर के सात राज्य कौन-कौन से हैं, पहली बार तो उन्होंने कहा कि असम और भूटान. उनसे पूछा गया कि सारे जहां से अच्छा किसने लिखा तो उन्होंने पहले कहा कि बंकिम चन्द्र फिर बाद में बोले मुहम्मद इकबाल. उनसे पूछा गया कि बीजेपी का गठन कब हुआ तो उन्होंने कहा कि 1980 में फिर बाद में बोले 1984 में.

अभिनेत्री मुनमुन सेन

परेश रावल से भी दिलचस्प मामला तो अभिनेत्री मुनमुन सेन का रहा. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा से खड़ी मुनमुन सेन से जब पूछा गया कि लोसकभा में बहुमत पाने के लिए आपकी पार्टी को कितनी सीटें चाहिए तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है. दूसरा सवाल था कि भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. तीसरा सवाल था, पूर्वोत्तर के सात राज्य कौन-कौन से हैं? उनका जवाब था मुझे नहीं पता. सारे जहां से अच्छा गीत किसने लिखा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी किस साल बनी थी तो उन्होंने इस पर भी अपनी अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में उन्होंने यह भी कहा कि वह पूर्व अभिनेत्री हैं, कोई राजनीतिज्ञ नहीं.

Advertisement

अभिनेता और फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर

मनसे के टिकट पर मुंबई से खड़े महेश मांजरेकर से जब पूछा गया कि लोकसभा में पूर्ण बहुमत पाने के लिए कितनी सीटें चाहिए, तो उनका जवाब था-273. जब उनसे पूछा गया कि भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे, तो जवाब था डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन. तीसरा सवाल था कि पूर्वोत्तर के सात राज्य कौन-कौन हैं तो उनका जवाब था, असम, सिक्किम, अरूणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल. सारे जहां गीत किसने लिखा पर उनका जवाब था बंकिम चन्द्र. उनकी पार्टी मनसे का जन्म कब हुआ सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 2006.

अभिनेत्री राखी सावंत

राखी सावंत मुंबई नॉर्थ वेस्ट से खड़ी हैं. लेकिन उन्होंने करीब-करीब सभी सवालों के सही जवाब दे दिए. उनसे पूछा गया कि लोकसभा में बहुमत के लिए कितनी सीटें चाहिए तो उन्होंने कहा 272. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे, उनका जवाब था डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद. सारे जहां गीत के बारे में उन्होंने कहा कि यह मुहम्मद इकबाल का लिखा हुआ है. राखी सिर्फ एक प्रश्न में गड़बड़ा गईं और वह यह कि पूर्वोत्तर के सात राज्य कौन-कौन से हैं. वे सिर्फ दो राज्यों के नाम बता सकीं.

सिंगर बाबुल सुप्रियो

आसनसोल से खड़े बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने सारे जहां गीत के रचयिता का नाम बताया काजी नजरूल इस्लाम. जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी बीजेपी का जन्म कब हुआ तो उन्होंने कहा कि 1963.

Advertisement

अभिनेता विश्वजीत ने दो प्रश्नों के सही जवाब दिए और फिर फोन काट दिया. यही हाल था बप्पी दा का. उन्होंने भी दो सवालों के जवाब दिए और कहा कि बाद में जवाब देंगे. लेकिन भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने सभी पांच प्रश्नों के सही जवाब दे दिए. वह कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से खड़े हैं.

लेकिन किरण खेर, नग़मा, मुहम्मद कैफ और कमाल खान ने तो सवालों के जवाब देने से ही इनकार कर दिया. कमाल ने तो कहा कि वह चुनाव में खड़े हैं न कि किसी परीक्षा में. गुल पनाग ने कहा कि वह 10 अप्रैल के बाद बोलेंगी. इन सबमें सबसे बेहतर रहे भाईचुंग भूटिया जिन्होंने पांच सवालों में से चार के सही उत्तर दे दिए.

Advertisement
Advertisement