पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह शनिवार को विधिवत भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए. बीजेपी दफ्तर पहुंचने से पहले वे इंडिया गेट गए थे.
जानकारी के मुताबिक पूर्व जनरल ने शनिवार को कई सैनिकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी मुख्यालय में वीके सिंह के समर्थक नारे लगा रहे थे कि देश का रक्षा मंत्री कैसा हो, जनरल वीके सिंह जैसा हो. सिंह ने बीजेपी का दामन मुख्यालय में अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में थामा.
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि सेना के सभी लोग राष्ट्रवादी विकल्प को चुनते हैं और मैं भी यही कर रहा हूं. मैं अब बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. हम सब मिलकर देश का भविष्य बनाएंगे. आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि मुझे और मेरी पार्टी को आप इस चुनाव में सफल बनाइए.
सिंह ने कहा कि देश को आज एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राष्ट्रवादी कार्य कर सके, ताकतवर हो और राष्ट्रहित में फैसले कर सके और ऐसा बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विकल्प देने वाली सरकार बनेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीके सिंह को बीजेपी हरियाणा या फिर राजस्थान से लोकसभा चुनाव लड़वाने का मन बना रही है. हालांकि इस खबर की किसी ने पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि उम्र विवाद को लेकर केंद्र की यूपीए सरकार से टकराने और सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने के मामले में जनरल वीके सिंह काफी चर्चा में रहे हैं.