अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा मौजूदा राष्ट्रपति जार्ज बुश से आगामी सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को व्हाइट हाउस में बुश अपनी पत्नी के साथ ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत करेंगे.
ओबामा ने कहा कि प्रस्तावित मुलाकात में आने वाले महीनों में होने वाले परिवर्तनों को लेकर चर्चा की जाएगी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव डाना पेरिनो ने कहा कि सोमवार को ओबामा के साथ उनकी दोनो बेटियां साशा और मालिया मौजूद नहीं रहेंगी.