scorecardresearch
 

थिंक टैंक्स की मांग, भूस्थानिक सुविधाओं के लिए पीएमओ बनाए राष्ट्रीय रणनीति

भूस्थानिक सेवाओं और सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की रणनीति बनाई जानी चाहिए ताकि देश में जियोस्पेशियल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सके. इसके ल‍िए देश के थिंक टैंक्स का समूह आगे आया है.

Advertisement
X
हैदराबाद में जियोस्पेशियल मीड‍िया एंड कम्युन‍िकेशन का आयोजन (Photo: aajtak)
हैदराबाद में जियोस्पेशियल मीड‍िया एंड कम्युन‍िकेशन का आयोजन (Photo: aajtak)

Advertisement

  • भूस्थानिक सेवाओं और सुविधाओं लिए देश के थ‍िंक टैंक की मांग
  • प्रधानमंत्री कार्यालय या नीति आयोग के नेतृत्व में बने एक एजेंसी

देश के एक बड़े थिंक टैंक्स के समूह ने मांग रखी है कि देश में भूस्थानिक सुविधाओं (Geospatial Services) को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या नीति आयोग के नेतृत्व में एक एजेंसी बनाई जाए. यह एजेंसी भूस्थानिक सुविधाओं और सेवाओं को लेकर एक राष्ट्रीय रणनीति बनाए. थिंक टैंक्स के इस समूह का नेतृत्व करते हैं नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी और पूर्व इसरो चीफ डॉ. ए.एस किरन कुमार.

डॉ. रेड्डी और डॉ. किरन कुमार ने मांग की है कि भूस्थानिक सेवाओं और सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की रणनीति बनाई जानी चाहिए ताकि देश में जियोस्पेशियल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सके. डॉ. मोहन रेड्डी ने कहा कि हमें पब्लिक सेक्टर की डेटा पैदा करने वाली एजेंसियों, केंद्र एवं राज्य सरकार, निजी जियोस्पेशियल कंपनियों और सिविल सोसाइटी को एकसाथ लाना होगा. ताकि नए भारत के लिए नई भूस्थानिक रणनीति बना सकें. इस मौके पर एक दस्तावेज भी जारी किया गया. इसका नाम है जियोस्पेशियल स्ट्रैटेजी फॉर न्यू इंडिया.

Advertisement

जरूरत है स्वतंत्र जियोस्पेशियल एजेंसी की

इस दस्तावेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि कैसे हम भूस्थानिक सेवाओं और सुविधाओं के जरिए देश में और तेजी से विकास ला सकते हैं. इसके साथ ही इससे रोजगार बढ़ेगा. नए इनोवेशन होंगे. ज्यादा तेजी से निर्णय लिए जा सकेंगे. विकास कार्यों की गति बढ़ेगी. पैसे और समय की बचत होगी. लेकिन यह सब तभी संभव होगा जब भूस्थानिक सेवाओं और सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र एजेंसी बनाई जाए. साथ ही वह जियोस्पेशियल को लेकर रोडमैप तैयार करे.

नाविक की पहुंच आम लोगों तक बढ़ाई जाए

इस दस्तावेज में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तरफ से लॉन्च किए गए इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) या नाविक का सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल शुरू हो. ताकि आम लोगों के पास भारतीय जीपीएस (स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम) की सेवा पहुंच सके. इसमें रेलवे और जहाजरानी मंत्रालय को भी जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इमरजेंसी सेवाओं को भी जोड़ सकते हैं.

1 मीटर रिजोल्यूशन वाले मैप मिलें

दस्तावेज में यह मांग भी की गई है कि भूस्थानिक सेवाओं की बेहतरी और सुविधाओं में इजाफे के लिए जरूरी है कि हम बेहतर सैटेलाइट मैप हासिल करें. हमें ऐसे मैप चाहिए जो 1 मीटर रिजोल्यूशन के हों. ताकि हम सही और बेहतर नक्शे पर काम कर सकें. इससे डेटा की निजता बनी रहेगी और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा नहीं होगा.

Advertisement

जियोस्पेशियल से होने वाली राष्ट्रीय योजनाएं

स्मार्ट सिटी परियोजना, अम्रुत (AMRUT), RURBAN क्लस्टर, नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट, भारतमाला, सागरमाला, नेशनल वॉटरवेज प्रोजेक्ट, नमामि गंगे आदि.

यह आयोजन हैदराबाद में  जियोस्पेशियल मीड‍िया एंड कम्युन‍िकेशन करवा रहा है.

Advertisement
Advertisement