गुजरात के वडोदरा में एक जर्मन महिला से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस महिला को ड्रिंक्स में नशीली दवाई देकर रेप करने का मामला सामने आया है.
फार्म हाउस पर हुई वारदात
एक डॉक्टर के जरिए पुलिस को वारदात की जानकारी मिल. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब पीड़ित महिला से संपर्क किया, तो उसने कहा कि वो घटना के बारे में पूरी जानकारी देगी. घटना वडोदरा के करीब उमेटा स्थित एक फार्म हाउस पर हुई .
बेहोश हो जाने के बाद रेप
किसी ने महिला की ड्रिंक्स में नशीली दवाई मिला दी और उसके बेहोश हो जाने पर रेप किया. इसके बाद महिला ने शहर के मनोचिकित्सक योगेश पटेल से संपर्क किया और उन्हें कथित तौर पर घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को इस वारदात के बारे में बताया.