scorecardresearch
 

जर्मनविंग्स हादसाः पायलट ने 'जानबूझकर ध्वस्त किया प्लेन'

एल्प्स पर्वत में दुर्घटना का शिकार हुए जर्मनविंग्स के विमान के सह-पायलट ने 'जानबूझकर' उसे नष्ट किया. यह बात फ्रांसिसी अभियोजक ने कही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एल्प्स पर्वत में दुर्घटना का शिकार हुए जर्मनविंग्स के विमान के सह-पायलट ने 'जानबूझकर' उसे नष्ट किया. यह बात फ्रांसिसी अभियोजक ने कही है.

Advertisement

मार्सेले के अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने कहा कि कमांडर संभवत: शौचालय जाने के लिए कॉकपिट से बाहर निकला और फिर अंदर नहीं आ सका. उन्होंने कहा, इस बीच सह-पायलट आंद्रेस लुबित्ज ने विमान संचालित कर 'जाबूझकर' विमान को नीचे जाने दिया जिसके कारण वह दक्षिणी फ्रांस में एल्प्स पर्वत से टकरा गया.

रॉबिन ने कहा, सह-पायलट ने 'जानबूझकर इस विमान को नष्ट किया.' यह सूचना ब्लैक बॉक्स कॉकपिट वॉयस रेकार्डर से मिली है, लेकिन रॉबिन ने कहा कि कमांडर पायलट के कॉकपिट छोड़ने के बाद सह-पायलट ने एक शब्द नहीं कहा.

उन्होंने कहा, 'कॉकपिट में सन्नाटा था.' उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ वक्त पहले बिलकुल सन्नाटा था और दिल की धड़कनें सुनी जा सकती थीं.

जर्मनी के मोंटाबाउर में सह-पायलट को जानने वालों का कहना है कि उसकी उम्र 25 साल के आसपास होगी और उसके अवसादग्रस्त होने का कोई संकेत नहीं था.

Advertisement

24 मार्च को जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 फ्रांस के एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में 150 लोग मारे गए थे.

अच्छी स्थिति में था विमानः लुफ्तहांसा
दूसरी ओर ग्रीनविंग्स की मातृ कंपनी लुफ्तहांसा ने बुधवार को कहा कि यह घटना जटिल है, क्योंकि विमान अच्छी स्थिति में था और पायलट भी अनुभवी थे.

लुफ्तहांसा के मुख्य कार्यकारी कार्स्टन स्पोहर ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि उतनी ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में ऐसी कौन सी खामी आई, जिस पर दो अनुभवी पायलट काबू नहीं पा सके. हमें इस पर अभी भी यकीन नहीं हो रहा है.'

वहीं, जर्मनी के आंतरिक मंत्री थॉमस दे मेजियर ने दुर्घटना के बारे में अनुमान लगाने से चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना में तीसरे पक्ष के शामिल होने के बारे में कोई विश्वसनीय सबूत नहीं हैं.

स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा जर्मनी की किफायती विमान सेवा लुफ्तहांसा का एयरबस ए320 विमान मंगलवार को फ्रेंच आल्प्स (फ्रांसीसी पहाड़ी क्षेत्र) के आल्पस-डे-हौते प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार सभी 150 यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिनमें 144 यात्री और छह विमान कर्मचारी शामिल थे.

Advertisement

फ्रांसीसी जांचकर्ताओं का कहना है कि जर्मनविंग्स की विमान सेवा की दुर्घटनाग्रस्त उड़ान संख्या 4यू9525 के कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से उपयोगी आंकड़े प्राप्त हुए हैं.

कॉकपिट में ध्वनियां और आवाजें रिकॉर्ड
'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी उड्डयन जांच एजेंसी के निदेशक रेमी जौती ने कहा कि विमान के कॉकपिट में ध्वनियां और आवाजें रिकॉर्ड हुई हैं, लेकिन इनसे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है.

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर मंगलवार को बरामद कर लिया गया था और विमान के दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश अभी जारी है. पूरी तरह निष्कर्ष पर पहुंचने में कई सप्ताह या महीनों का समय भी लग सकता है.

जांचकर्ताओं का कहना है कि विमान फ्रेंच आल्प्स की सतह से बड़ी तेजी से टकराया था, लेकिन इससे विस्फोट नहीं हुआ.

जौती ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को विमान के अनियंत्रित होकर गिरने का पता चला था और उन्होंने चालकों से संपर्क साधने की कोशिश की थी, जो असफल रही.

जर्मनविंग्स के प्रमुख थॉमस विंकलमैन ने कहा कि 144 में से 72 यात्री जर्मन नागरिक थे. स्पेन सरकार ने कहा कि विमान में 51 स्पेनिश नागरिक थे. ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हैमंड ने विमान में तीन ब्रिटिश नागरिकों के होने की पुष्टि की.

इसके अलावा विमान में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, ईरान, वेनेजुएला, अमेरिका, नीदरलैंड्स, कोलंबिया, मैक्सिको, जापान, डेनमार्क और इजरायल के नागरिक भी थे.

Advertisement
Advertisement