scorecardresearch
 

जर्मनी में बोले PM नरेंद्र मोदी- 'कम मेक इन इंडिया', ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया कैम्पेन

जर्मनी के हैनोवर में ग्लोबल मंच पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को लॉन्च किया. ट्रेड फेयर के उद्घाटन पर पीएम ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी के कारोबारियों को एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने व्यापारियों से स्थ‍िर व्यापारिक माहौल का वादा किया.

Advertisement
X
हैनोवर ट्रेड फेयर को संबोधि‍त करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हैनोवर ट्रेड फेयर को संबोधि‍त करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जर्मनी के हैनोवर में ग्लोबल मंच पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को लॉन्च किया. ट्रेड फेयर के उद्घाटन पर पीएम ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी के कारोबारियों को एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने व्यापारियों से स्थ‍िर व्यापारिक माहौल का वादा किया.

Advertisement

फ्रांस का दिल जीतने के बाद जर्मनी में भी पीएम मोदी की धूम रही. हैनोवर में अप्रवासी भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की. मोदी ने सिटी हॉल में बापू की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

राष्ट्रीय आंदोलन है मेक इन इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में निवेशकों से कहा कि भारत में जीवंत आर्थिक भागीदारी के लिए निर्बाध और बड़े अवसर हैं. उन्होंने कहा कि उनका महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान कोई नारा या ब्रांड नहीं है बल्कि एक नया राष्ट्रीय आंदोलन है. जर्मनी को ‘बहुमूल्य भागीदार’ बताते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देश करीबी और गर्मजोशीभरा संबंध साझा करते हैं जो गहराई और विविधता में विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ भागीदारी करने के लिए नये स्तर की दिलचस्पी है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया को गले लगाने को तैयार है.' मोदी के संबोधन से पहले ट्रेड फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें एक एनिमेटेड शेर के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ के लोगो को दर्शाया गया. इस पेशकश को देखकर वहां मौजूद लोगों ने खूब ताली बजाई. मोदी ने कहा कि ये शेर नए भारत का प्रतीक है, जो मित्रता और भागदारी के वादे के संदेश का वहन कर रहा है.

भागीदारी को नया आयाम
प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए एंजेला मर्केल ने कहा कि जर्मनी भारत के साथ भागीदारी को नया आयाम देने को तैयार है. भारत में जर्मनी जैसा सहयोगात्मक संघवाद होने पर गौर करते हुए मर्केल ने कहा कि सभी मंचों पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ईमानदार प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने साथ ही नवोन्मेष को गति देने की आवश्यकता को रेखांकित किया.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ ‘हैनोवर मेसे’ नाम के मशहूर व्यापार मेले का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत निवेश के लिए पूर्व अनुमान लगाने योग्य और पारदर्शी वातावरण बनाने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं, जहां नियम लगातार नहीं बदले जाएंगे और आश्चर्य का कोई तत्व नहीं होगा.'

Advertisement

जर्मनी के टॉप सीईओ से मुलाकात
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जर्मनी के टॉप बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की. प्रधानमंत्री उन्हें बताया कि भारत में बिजनेस करने की सहूलियत बढ़ाने के लिए उनकी सरकार कौन से कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री ने राउंडटेबल मीटिंग में अपनी बात रखी. इस मौके पर बिजनेस लीडर्स ने भी पीएम को सुझाव दिए कि किन उपायों को करने से कारोबार करना और आसान हो जाएगा.

पेरिस से नॉर्थ जर्मनी के इस शहर पहुंचे मोदी ने डेमलर, बॉम्बार्डियर, वाएथ और मेट्रो एजी जैसी जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग की. राउंडटेबल में 15 सीईओ से एकसाथ बातचीत करने के बाद मोदी उनसे अलग से भी मिले. मोदी ने खास तौर से मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलपमेंट, गंगा की सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्रों में अवसरों का जिक्र किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'पीएम की पहली प्राथमिकता बिजनेस है. पीएम ने जर्मन बिजनेस लीडर्स से बातचीत की है.' मोदी के साथ कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी थीं.

गांधी की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैनोवर में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि बापू की शिक्षाएं और सिद्धांत आतंकवाद और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों का माकूल जवाब हैं. मोदी ने अपने तीन दिवसीय जर्मनी दौरे के पहले दिन यहां कहा, 'आतंक की छाया मानवता के विनाश की ओर अग्रसर है. इस परिस्थिति में महात्मा गांधी के अहिंसा और वसुधैव कुटुम्बकम के विचार इन चुनौतियों का उपयुक्त उत्तर हैं.' मोदी ने वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी का हवाला दिया और कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों के जरिए इन चुनौतियों का निवारण किया जा सकता है.

Advertisement

इस मौके का गवाह बनने के लिए सैकड़ों भारतीय एकत्र हुए और उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. समारोह से पहले मोदी ने यहां के टाउनहॉल का दौरा किया और भारतीय छात्रों से बातचीत की. उन्होंने उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.

लॉर्ड मेयर को दी मधुबनी पेंटिंग
पीएम मोदी ने हैनोवर के लॉर्ड मेयर स्टीफन शोस्तक को जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाती हुई एक मधुबनी पेंटिंग उपहार में दी. लॉर्ड मेयर प्रांतीय राजधानी हनोवर के शीर्ष प्रतिनिधि के साथ ही प्रशासन का प्रमुख होता है. पेंटिंग 70 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार बउआ देवी द्वारा कैनवास पर बनाई गई है. मधुबनी पेंटिंग ग्रामीण कला का एक रूप है, जिसे पूर्वी बिहार के मिथिला क्षेत्र की महिलाओं ने विकसित किया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement