नरेंद्र मोदी की तरफ़दारी और गडकरी पर अंगुली उठाकर विवादों में आए यशवंत सिन्हा ने, बीजेपी में अपने खिलाफ़ सक्रिय नेताओं की तीखी चुटकी ली है. झारखंड के रामगढ़ में यशवंत ने कहा कि अगर वे पीएम की उम्मीदवारी को लेकर नरेंद्र मोदी का नाम लेंगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी.
वहीं बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पीएम उम्मीदवार को लेकर बयानबाज़ी करने के लिए जवाब देना पड़ सकता है. पटना के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनाथ सिंह की चेतावनी के बावजूद मोदी राग छेड़ दिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मोदी के बारे में यशवंत सिन्हा ने जो कुछ कहा था, वो उसका समर्थन करते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि बीजेपी को चुनावों से पहले पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना चाहिए. इसी बीच मेनका गांधी ने भी मोदी को एक बेहतरीन नेता बताया है. रांची में मेनका ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री हो सकते हैं.