अगर मुंबई पुलिस एटीएस अपने मंसूबों में कामयाब रही तो जल्द ही बर्तनों पर नाम गोदने वाले कलाकारों के अच्छे दिन आने वाले हैं. इससे इन कलाकारों के पास थोक के भाव में काम आ जाएगा. मुंबई एटीएस चोरी के दोपहिया वाहनों से बढ़ती आतंकी की घटनाओं से निपटने के लिए दोपहिया वाहनों पर इनके मालिक का नाम और फोन नंबर गुदवाना जरूरी करने जा रही है.
गांव देहातों में बर्तनों और वाहनों पर भी नाम गुदवाने का फैशन है और मुंबई एटीएस इसे महानगर में भी लागू करने का मन बना रही है. अगर मुंबई एटीएस अपने इस मंसूबे में कामयाब रही तो जल्दी ही आपको भी बाइक पर अपना नाम और फोन नंबर गुदवाना जरूरी हो जाएगा. बिना नाम-नंबर गुदवाए आप अपने दोपहिया वाहन को सड़क पर लेकर नहीं जा पाएंगे.
चोरी की मोटरसाइकिल से हुई किसी भी आतंकी घटना में वाहन मालिक का पता लगाने में पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी दिक्कत का हल पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर नाम और फोन नंबर गुदवाने के रूप में निकाला है. बुधवार को ही राज्य एटीएस ने आरटीओ को चिट्ठी लिखकर हर दोपहिया वाहन पर उसके मालिक का नाम और फोन नंबर लिखना जरूरी करने को कहा है.
आगे चलकर इसे फोर-व्हीलर वाहनों पर भी जरूरी करने का प्रस्ताव है. इसके तहत फोर-व्हीलर की विंडशील्ड पर उसके मालिक का नाम और फोन नंबर गुदवाना होगा.