scorecardresearch
 

मुंबई ATS की चली तो अब बिना नाम-नंबर के सड़क पर नहीं उतरेंगी मोटरसाइकिलें

अगर मुंबई पुलिस एटीएस अपने मंसूबों में कामयाब रही तो जल्‍द ही बर्तनों पर नाम गोदने वाले कलाकारों के अच्‍छे दिन आने वाले हैं. इससे इन कलाकारों में पास थोक के भाव में काम आ जाएगा. मुंबई एटीएस चोरी के दोपहिया वाहनों से बढ़ती आतंकी की घटनाओं से निपटने के लिए दोपहिया वाहनों पर इनके मालिक का नाम और फोन नंबर गुदवाना जरूरी करने जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर मुंबई पुलिस एटीएस अपने मंसूबों में कामयाब रही तो जल्‍द ही बर्तनों पर नाम गोदने वाले कलाकारों के अच्‍छे दिन आने वाले हैं. इससे इन कलाकारों के पास थोक के भाव में काम आ जाएगा. मुंबई एटीएस चोरी के दोपहिया वाहनों से बढ़ती आतंकी की घटनाओं से निपटने के लिए दोपहिया वाहनों पर इनके मालिक का नाम और फोन नंबर गुदवाना जरूरी करने जा रही है.

Advertisement

गांव देहातों में बर्तनों और वाहनों पर भी नाम गुदवाने का फैशन है और मुंबई एटीएस इसे महानगर में भी लागू करने का मन बना रही है. अगर मुंबई एटीएस अपने इस मंसूबे में कामयाब रही तो जल्‍दी ही आपको भी बाइक पर अपना नाम और फोन नंबर गुदवाना जरूरी हो जाएगा. बिना नाम-नंबर गुदवाए आप अपने दोपहिया वाहन को सड़क पर लेकर नहीं जा पाएंगे.

चोरी की मोटरसाइकिल से हुई किसी भी आतंकी घटना में वाहन मालिक का पता लगाने में पुलिस को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. इसी दिक्‍कत का हल पुलिस ने दोपह‍िया वाहनों पर नाम और फोन नंबर गुदवाने के रूप में निकाला है. बुधवार को ही राज्‍य एटीएस ने आरटीओ को चिट्ठी लिखकर हर दोपहिया वाहन पर उसके मालिक का नाम और फोन नंबर लिखना जरूरी करने को कहा है.

Advertisement

आगे चलकर इसे फोर-व्‍हीलर वाहनों पर भी जरूरी करने का प्रस्‍ताव है. इसके तहत फोर-व्‍हीलर की विंडशील्‍ड पर उसके मालिक का नाम और फोन नंबर गुदवाना होगा.

Advertisement
Advertisement