विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) का 'घर वापसी' कार्यक्रम अब भी जारी है. वीएचपी ने केरल में पांच परिवार के 27सदस्यों की रविवार को हिन्दू धर्म में वापसी धर्मांतरण कराया. वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वीएचपी का 'घर वापसी' कार्यक्रम जारी रहेगा.
अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक, वरनापल्ली के पास एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में इन लोगों का धर्मांतरण कराया. वीएचपी नेताओं ने कहा कि इन लोगों के पुरखों को सालों पहले ईसाई धर्म अपनाना पड़ा था. ऐसे में अब धर्मांततरण कर इन लोगों के पास अपने इष्ट को पूजने की आजादी है. वीएचपी के जिला नेता प्रताप जी पडीक्कल ने कहा कि ये लोग हिन्दू धर्म में वापसी करना चाहते थे. इन लोगों की इस इच्छा पर ही हमने 'घर वापसी' कार्यक्रम कर इन लोगों की अपने धर्म में वापसी करवाई है.
आरएसएस के लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान तोगड़िया ने कहा कि कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आएगा लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनना जरूरी है.