दीवाली में एक कारोबारी परिवार का दीवाला निकल गया. वारदात ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके की है. यहां लुटेरे क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आए और एक परिवार को लूट लिया.
पुलिस को सुराग की तलाश
कारोबारी पंकज जैन के घर 4 लोग पहुंचे. उन्होंने ख़ुद को पुलिस की क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और अपना परिचय-पत्र भी दिखाया. घर में घुसकर उन्होंने पूरे परिवार को बंधकर बना लिया और लाखों नकदी और ज़ेवर लूटकर भाग निकले. पुलिस अब तक इन फर्ज़ी अधिकारियों और असली लुटेरों का कोई सुराग नहीं पा सकी है.