scorecardresearch
 

गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर काम, 27-28 जून की ट्रेनें प्रभावित

गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन के ट्रैक का ट्रैफिक 28 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे यानी 8 घंटे तक प्रभावित रहेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गाजियाबाद और मुरादाबाद रेलवे लाइन पर बाबूगढ़ और कुचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाइयों वाले सब-वे के निर्माण के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी.

रेलवे ने इसका विवरण जारी किया है. रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया जा रहा है. गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन के ट्रैक का ट्रैफिक 28 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 8 घंटे तक प्रभावित रहेगा.

इस दौरान चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द भी किया गया है. रेलवे ने रद्द होने वाली गाड़ियों का विवरण भी दिया है.

28 जून को रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां

12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस.

15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली जंक्शन-काठगोदाम उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस.

25036/25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर दिल्ली जंक्शन लिंक एक्सप्रेस.

14044/14043 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन गढ़वाल एक्सप्रेस.

54055/54056 दिल्ली जंक्शन-मुरादाबाद-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर.

Advertisement

28 जून को इन गाड़ियों  का बदलेगा ट्रैक

14321 बरेली- भुज-आला हज़रत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद  होकर चलाया जाएगा.

27 जून को इन गाड़ियों का बदलेगा ट्रैक

15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद  होकर चलाया जाएगा.

15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूरबिया एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद  होकर चलाया जायेगा.

12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-सहारनपुर अम्बाला होकर चलाया जाएगा.

15910 लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस रेलगाड़ी को गाजियाबाद-हापुड-मुरादाबाद के बजाय गाजियाबाद-टपरी- मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा.

ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां

15909 डिब्रूगढ़-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

28 जून को ब्लॉक के दौरान परिवर्तित समय से चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां

12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे की जगह पर दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी.

14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 11.35 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी.

54394 गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट की जगह पर दोपहर 3 तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement