कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बीजेपी के पक्ष में खुलकर उतर आया था. उन्होंने आरएसएस पर लोगों को गुमराह करने और अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘कांग्रेस का जनसभा करने और अपनी नीतियां बताकर चुनाव लड़ने का अपना तरीका है, लेकिन आरएसएस ने अपनी स्थापना के समय से ही लोगों को गुमराह किया है.’
जम्मू-कश्मीर में पार्टी की चुनावी हार पर विचार के लिए श्रीनगर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करने वाले वाले आजाद ने कहा कि आरएसएस ने अपने एजेंडा का प्रचार करने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अफवाहें फैलाने का रास्ता अपना लिया.
उन्होंने कहा, ‘वे जो कहते हैं, उनमें 95 फीसदी अफवाहें होती हैं. यदि वे पांच फीसदी भी सच बोलें, तो यह एक बहुत बड़ी बात होगी.’