scorecardresearch
 

बादल भाईयों का अखाड़ा बना गिद्दरबहा सीट

अभी तक अकाली दल का गढ़ मानी जाने वाली गिद्दरबहा विधानसभा सीट पर बादल भाईयों की साख दांव पर लगी है. इस ही सीट पर अकाली दल से निकाले गये मनप्रीत सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनके चचेरे भाई उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी अपने परिवार की सीट बचाने में जुटे हैं.

Advertisement
X
सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

अभी तक अकाली दल का गढ़ मानी जाने वाली गिद्दरबहा विधानसभा सीट पर बादल भाईयों की साख दांव पर लगी है. इस ही सीट पर अकाली दल से निकाले गये मनप्रीत सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनके चचेरे भाई उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी अपने परिवार की सीट बचाने में जुटे हैं.

Advertisement

मनप्रीत सिंह बादल यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं हालांकि इस बार वह ‘पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब’ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनको चुनौती देने के लिये अकाली दल ने संत सिंह बरार को मैदान में उतारा है. यहां त्रिकोणीय मुकाबले में उनके लिये एक और चुनौती के रूप में कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा हैं जिन्हें खुद राहुल गांधी ने टिकट दिया है.

इस बार गिद्दरबहा सीट पर सबकी निगाहें इसलिये भी टिकीं हुई हैं क्योंकि इस सीट पर हमेशा से ही बादल परिवार का कब्जा रहा है. मनप्रीत से पहले खुद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी यहां से विधानसभा तक पहुंचे हैं.

मनप्रीत अपने वोटरों का यह कहकर रिझाने में जुटे हैं कि उनको सिर्फ इसलिये प्रकाश सिंह बादल ने दल से बाहर कर दिया क्योंकि उन्होंने सच बोला था. वह यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने अपने आदर्शों के लिये मंत्री पद भी त्याग दिया था.

Advertisement

वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अमरिंदर राजा वारिंग दोनो ही दलों पर बरसते हुये अपील कर रहे हैं कि इस इलाके लिये कुछ भी नहीं किया गया है. और उनको ही यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाना चाहिये.

मनप्रीत का कहना है कि वह लुभावने वायदे करने में विश्वास नहीं रखते पर वह सिर्फ इतना प्रयास करेंगे कि राज्य में भ्रष्टाचार और पक्षपात का सफाया हो. यह पूछे जाने पर कि वह गिद्दरबहा के साथ साथ मौर से भी चुनावी मैदान में क्यों खड़े हो रहे हैं इस पर मनप्रीत बताते हैं कि यह सिर्फ एक राजनीतिक योजना का हिस्सा है.

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर राजा कहते हैं कि यह मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई है और उनको एक मौका दिया जाना चाहिये. वह मनप्रीत पर बरसते हुये कहते हैं कि जब वह अपने दल के लिये वफादार नहीं रह पाये तो अपने वोटरों के लिये कैसे रहेंगे. राजा के लिये गुरदास मान के बेटे गुर एक मान भी प्रचार कर रहे हैं.

टिकट न मिल पाने के चलते कांग्रेस छोड़ने वाले संत सिंह बरार इलाके में अकाली दल की पकड़ भुनाने में लगे हैं. उनके समर्थन में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा बठिंडा की सांसद हरसिमरत बादल भी अपने दल की साख बचाने की अपील कर रहीं हैं.

Advertisement

मनप्रीत के समर्थन में उनके पिता गुरदास बादल के साथ साथ कनाडा, यूरोप और अमेरिका से अनेक प्रवासी भारतीय जुटे हुये हैं जो उन्हें जिताने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement