scorecardresearch
 

उपहार कांड: अंसल बंधुओं की सजा बरकरार

राजधानी के बहुचर्चित उपहार सिनेमा अग्निकांड पर दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अंसलबंधुओं की सजा बरकरार रखी है. इससे पहले निचली अदालत से सजा मिलने के बादअभियुक्‍तों ने हाईकोर्ट में अपील की थी.

Advertisement
X

राजधानी के बहुचर्चित उपहार सिनेमा अग्निकांड पर दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अंसल बंधुओं की सजा बरकरार रखी है. इससे पहले निचली अदालत से सजा मिलने के बाद अभियुक्‍तों ने हाईकोर्ट में अपील की थी.

गत 17 नवंबर को जस्टिस भट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई के निर्देश दिए थे. निचली अदालत से सजा मिलने के बाद उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल और गोपाल अंसल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

गौरतलब है कि 13 जून, 1997 को उपहार सिनेमा हॉल में भीषण आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी. इस अग्निकांड के लिए मुख्‍य रूप से सिनेमा हॉल प्रबंधन को दोषी ठहराया गया था.

Advertisement
Advertisement