आस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान व विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आत्मकथा में सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है. उनकी आत्मकथा 'ट्रू कलर्स माई लाइफ' अगले माह रिलीज होने वाली है.
गिलक्रिस्ट ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी को लेकर उठे विवाद में सचिन की ईमानदारी पर सवाल उठाया है. क्रिकेट से सन्यास ले चुके गिलक्रिस्ट ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ा अंतर यह था कि उनके पूर्व के क्रिकेट साथी सारे विवादों को मैदान पर ही छोड़ देते थे जबकि तेंदुलकर और हरभजन सिंह सहित विरोधी टीम के कई सदस्यों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपमानित करने की कोशिश की.
गिलक्रिस्ट ने आश्चर्यजनक रूप से तेंदुलकर के साथ विवादों का खुलासा किया है और भारत को हराने के बाद उन्हें चेंजिंग रूम में हाथ मिलाने में काफी मुश्किलें आई.
उन्होंने नस्लीय टिप्पणी के आरोपी हरभजन पर भी हमला बोला और इस मामले से निपटने को लेकर भारत और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की.