दंगल के दबंग सुशील कुमार के गुरु का अपमान करते गिल को पूरी दुनिया ने देखा. मगर पद के गुरूर में अंधे हो चुके खेल मंत्री ने ऐसा पहली बार नहीं किया था.
गिल पहले भी खिलाड़ियों को हतोत्साहित करते रहे हैं. सुशील के गुरु सतपाल से पहले उन्होंने देश के युवा पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी का अपमान किया था. सिर्फ 16 साल 11 महीने की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाले अर्जुन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं.
एवरेस्ट से लौटने के बाद अर्जुन ने गिल से मुलाकात की थी. मगर गिल ने यह कहकर उनका दिल तोड़ दिया कि माउंटेनियरिंग तो गोरों का शौक है, वो क्यों अपनी जान जोखिम में डालता है. अच्छा हो कि वो यह शौक छोड़ दे और कोई और काम-धंधा करे.