scorecardresearch
 

3 शेर जंगल में मस्त थे, तभी इंसान की एंट्री और बदल गया नजारा!

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए हैं, लेकिन कुछ खुराफाती तत्व वहां भी जानवरों को परेशान करने से बाज नहीं आते. गिर के जंगल से ऐसी ही एक तस्वीर आई है जहां तीन शेरों को कुछ लोग परेशान करते नजर आ रहे हैं. गनीमत है कि शेरों ने पलटवार नहीं किया.

Advertisement
X
गिर जंगल की घटना
गिर जंगल की घटना

Advertisement

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए हैं, लेकिन कुछ खुराफाती तत्व वहां भी जानवरों को परेशान करने से बाज नहीं आते. गिर के जंगल से ऐसी ही एक तस्वीर आई है जहां तीन शेरों को कुछ लोग परेशान करते नजर आ रहे हैं. गनीमत है कि शेरों ने पलटवार नहीं किया.

गिर के जंगल में तीन शेर अपने शिकार को खाने में मस्त थे. इन तीनों का गुस्सा देखकर तो यही कहा जा सकता है कि जो उसके सामने आएगा उसकी खैर नहीं. तीन इस कदर गुर्रा रहे हैं कि दुश्मन को छोडेंगे नहीं. एक साथ तीन-तीन शेर और वो भी खूंखार और बेहद आक्रमक- जो शायद ना कभी ऐसे देखा गया हो.

खबर से साथ लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीनों शेर शिकार का लुत्फ उठाने मस्त हैं. लेकिन तभी इनके रंग में भंग डालने वाले आ धमकते हैं. पहले तो तीनों शेर समझ नहीं पाते कि इनके इलाके में कदम रखने की जुर्रत आखिर किसने की. वीडियो में देखिए कुछ लोग इन शेरों को परेशान करने की हिमाकत और हिम्मत कर रहे हैं.  

Advertisement

शेरों की फौज पहले तो गुर्रा कर दुश्मन को खबरदार करती है. लेकिन बार-बार दौड़ाने भगाने की कोशिशों के आगे शेरों की हिम्मत दगा दे जाती है.

दरअसल गिर के जंगलों को 1965  में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित किया गया था. 1412 वर्ग किलोमीटर में फैले गिर में 2015 तक 523 वनराज का वास था.

इस गिर में शेरों के आराम में खलल डालने वाले इन लोगों की पहचान होनी बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से एक शख्स पुलिस वाला है. सवाल ये है कि कैसे ये लोग इतने अंदर जंगल तक पहुंचे और कैसे शेरों के आगे खड़े हो सके.

Advertisement
Advertisement