scorecardresearch
 

गिरिराज ने ली चुटकी, बोले- क्या चिदंबरम रात में तोड़ देंगे बोल्ट का रिकॉर्ड?

अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें मंगलवार को चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए उनके घर तो पहुंची लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले. इसके अलावा उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चिदंबरम पर चुटकी ली है. गिरिराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या लगता है चिदंबरम साहब रात भर में उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे??'

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो-Twitter/girirajsinghbjp)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो-Twitter/girirajsinghbjp)

Advertisement

अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें मंगलवार को चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पी चिदंबरम का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. सीबीआई और ईडी के अफसर पी चिदंबरम की तलाश कर रहे हैं. इस बीच सीबीआई ने चिदंबरम के घर पर एक नोटिस चिपकाया है और उन्हें दो घंटे में सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने को कहा है.

इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चिदंबरम पर चुटकी ली है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि क्या चिदंबरम साहब रात भर में उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, "क्या लगता है चिदंबरम साहब रात भर में उसेन बोल्ट रिकॉर्ड तोड़ देंगे." 

Advertisement

 उसेन बोल्ट जमैका के तेज धावक हैं. ओलंपिक खेलों में वह कई मेडल जीत चुके हैं. दरअसल उसेन बोल्ट के बहाने गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर तंज कसा है. पी चिदंबरम अभी अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. उनका फोन बंद है. इन्हीं हालातों पर ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने उनपर चुटकी ली है.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को INX मीडिया केस में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद चिदंबरम मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इस मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को ही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीमें चिदंबरम के घर पहुंचीं, लेकिन वह वहां नहीं मिले.

Advertisement
Advertisement