पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े 125 स्कूलों को बंद कर दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''ममता बनर्जी में हिम्मत है मदरसे को बंद कर दें? उनमें हिम्मत है तो ईसाईयों के स्कूलों को बंद कर दें?''
'ममता आतंकवादियों के गीत गाती हैं'
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ''RSS देश की बात करता है. सरस्वती शिशु मंदिर राष्ट्रीयता सिखाता है. ममता बनर्जी को राष्ट्रीयता से कोई लेना देना नहीं है. वह तो आतंकवादियों के गीत गाती हैं. वह तो वोट के गीत गाती हैं. वह तो संप्रदायवाद के गीत कहती हैं. यह अनुचित है. इसका खामियाजा ममता बनर्जी को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.''
वोट के लिए भारत को गिरवी रख सकती है कांग्रेस
गिरिराज सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के असम और बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर दिए बयान पर कहा, ''मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या ये सच नहीं कि वोट के लालच में बांग्लादेश के लोगों के लिए रेड कारपेट बिछाने का काम किया गया. क्या सेना सुरक्षा की चिंता नहीं करेगी.''
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''ये लोग वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं. जरूरत पड़े तो वोट के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान कहीं भी जाकर भारत को गिरवी रख सकते हैं. कांग्रेस ने जो पाप किया है वो देश भुगत रहा है. यह घुसपैठियों का सिलसिला कांग्रेस के समय से शुरू हुआ था. इसलिए कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. सेना प्रमुख ने देश की चिंता व्यक्त की है. वह देश के रक्षक हैं.''
बता दें, आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बुधवार को कहा था कि पूर्वोत्तर को अशांत रखने के उद्देश्य से पाकिस्तान द्वारा चीन की मदद से परोक्ष युद्ध के तहत वहां 'योजनाबद्ध तरीके' से बांग्लादेश से लोगों को भेजा रहा है.
'पाकिस्तान तो मेरा दुश्मन देश है'
वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, ''बाबुल सुप्रियो ने जो कहा है वो देश की भावनाओं को व्यक्त किया है. देश नहीं चाहता कि जो पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवादियों को भेजता है, अलगाववादी प्रवृत्ति पैदा करता है उसके साथ संबंध रखा जाए. जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजना और उन्हें संरक्षण देना बंद नहीं करता, उनके साथ संबंध नहीं चाहते.''
गिरिराज ने कहा, ''खेल और कलाकारों को राजनीति से दूर रखने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, देश के भीतर भले ही किया जा सकता है. एक जिले से दूसरे जिले के लिए खेलते हैं, तो वह खेल की भावना होती है. लेकिन यह (पाकिस्तान) तो मेरा दुश्मन देश है. जो हमारे देश को तबाह करना चाहता है. इसलिए मैं इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करता हूं. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को सरंक्षण देता रहे उसके साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए.''