scorecardresearch
 

गिरिराज मानसिक बीमारी के शिकार, मैं उनके इलाज का खर्च देने को तैयार: राज बब्बर

कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री 'मानसिक बीमारी' से जूझ रहे हैं और वह उनकी बीमारी के ‘इलाज’ पर आने वाला खर्च वहन करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर

कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री 'मानसिक बीमारी' से जूझ रहे हैं और वह उनकी बीमारी के ‘इलाज’ पर आने वाला खर्च वहन करने को तैयार हैं.

Advertisement

गिरिराज सिंह की सोनिया गांधी पर नस्लभेदी टिप्पणी पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता बब्बर ने कहा, ‘गिरिराज सिंह मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं, इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे हैं.' बब्बर ने कहा, 'अगर सरकार उनकी बीमारी का इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो मैं रांची, आगरा या नागपुर के किसी मानसिक अस्पताल में उनके उचित इलाज का खर्च वहन करने के लिए तैयार हूं.’

उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे शख्स ‘‘समाज के लिए खतरा’’ हैं. उन्होंने आश्चर्य जताया कि वह केंद्रीय मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर कैसे बने हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी पर गिरिराज की टिप्पणी ‘‘सूरज पर थूकने जैसा’’ है.

Advertisement
Advertisement