scorecardresearch
 

रविवार मोदी कैबिनेट का विस्तार, संभावित मंत्रियों को पीएमओ से फोन आया

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. संभावित मंत्रियों को फोन जाने लगा है. शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को अपने निवास पर बुलाया है. आजतक को जानकारी मिली है कि कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी अपने नए मंत्रियों को चाय पर बुलाएंगे.

Advertisement
X
मोदी कैबिनेट का विस्तार
मोदी कैबिनेट का विस्तार

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. संभावित मंत्रियों को फोन जाने लगा है. शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को अपने निवास पर बुलाया है. आजतक को जानकारी मिली है कि कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी अपने नए मंत्रियों को चाय पर बुलाएंगे. मनोहर पर्रिकर का रक्षामंत्री बनना तय

Advertisement

इन्हें फोन आया..
1. गिरिराज सिंह, नवादा से सांसद
2. रामकृपाल यादव, पटना से सांसद
3. हंसराज अहीर, चंद्रपुर से सांसद
4. विजय सांपला, होशियारपुर से सांसद
5. सांवर लाल जाट, अजमेर से
6. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर ग्रामीण से
7. मुख्तार अब्बास नकवी

ये हैं संभावित
1. मनोहर पर्रिकर
2. ओम बिड़ला
3. संतोष अहलावत
4. वाईएस चौधरी
5. वीरेंद्र चौधरी
6. अजय टम्टा
7. रमेश बैस

रविवार को शपथ ग्रहण से ठीक पहले नए मंत्री प्रधानमंत्री के निवास सात रेस कोर्स पर पहुंचेंगे. खबर है कि पीएम उन्होंने ढोकले के साथ चाय पिलाएंगे. ये ठीक उसी तरह है जैसे पीएम बनने से पहले मोदी ने 26 मई को दिल्ली के गुजरात भवन में सभी मंत्रियों को बुलाकर चाय की दावत दी थी.

सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर एक बजे होगा. इससे ठीक पहले सुबह साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक विज्ञान भवन में मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर सात रेस कोर्स लौट आएंगे.

Advertisement

रविवार को जब सात रेस कोर्स पर नए मंत्री चाय पर पीएम मोदी से मिलेंगे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बीच बातें नई जिम्मेदारियों पर होंगी. कहा जाता है कि जब सेनापति का प्यार और सम्मान मिले तो फौज बड़ी से बड़ी जंग फतह कर लेती है. पीएम मोदी का ये अंदाज यही दिखाने के लिए है कि अपनी टीम के प्रति उनके मन में कितना कद्र है.

Advertisement
Advertisement