कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अब निर्भया पर डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली लेस्ली उडविन ने तीखा हमला बोला है. उडविन ने तो
गिरिराज की तुलना बलात्कारी से ही कर दी. गिरिराज का 'राज' खोलने वाले SP का ट्रांसफर
उडविन ने कहा, 'इस तरह के छोटी सोच के बिना सोचे-समझे दिए गए बयान मुझे परेशान करते हैं कि मेरी फिल्म के जरिए बलात्कारियों को अपनी बात रखने का प्लैटफॉर्म मिल गया.
फिर भारतीय संसद ने इतने सालों से नेताओं को महिलाओं से नफरत करने वाले बयान देने का मंच क्यों दिया हुआ है. ये लोग निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश सिंह की तरह बात करते हैं.' कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरिराज के घर पर फेंके अंडे-टमाटर
गिरिराज को बाहर करने की मांग उडविन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरिराज सिंह जैसे मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें यहां मुद्दे को समझने की जरूरत है. मुझे लगता है कि जो भी इस तरह के बयान दे, उसे सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए.'
क्या था विवादित बयान बिहार के हाजीपुर में गिरिराज सिंह ने बयान दिया था, 'अगर राजीव गांधी कोई.... लेडी से ब्याह किए होते, गोरी चमड़ी न होती तो क्या.... कांग्रेस पार्टी नेतृत्व स्वीकारती क्या?' गिरिराज सिंह के इस बयान की जमकर निंदा हो रही है. बीजेपी के लिए अपने नेता के इस बयान का बचाव कर पाना मुश्किल हो गया है.