scorecardresearch
 

शिवसेना पर बोले गिरिराज- पप्पू हो या लप्पू मोदी से सब कोसों दूर

मीडिया के जब भी सर्वे हुए हैं उसमें प्रधानमंत्री को लोग पसंद करते हैं. बाकी नेता मोदी से 100 कोस दूर दिखाई देते हैं चाहे वह पप्पू हो या लप्पू. सभी सौ कोस दूर हैं. यह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें 3 साल से ऊपर हो गया इसके बावजूद उन पर देश की जनता का विश्वास है.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह.
गिरिराज सिंह.

Advertisement

राहुल गांधी की तारीफ करने पर शिवसेना सांसद संजय राउत को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आड़े हाथों लिया है. आजतक से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता है की शिवसेना से आया बयान सही है. जिसको जो समझ में आए अपनी बात रखें.

मीडिया के जब भी सर्वे हुए हैं उसमें प्रधानमंत्री को लोग पसंद करते हैं. बाकी नेता मोदी से 100 कोस दूर दिखाई देते हैं चाहे वह पप्पू हो या लप्पू. सभी सौ कोस दूर हैं. यह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें 3 साल से ऊपर हो गया इसके बावजूद उन पर देश की जनता का विश्वास है.

सिंह ने आगे कहा कि कुछ माह पहले ही यूपी के चुनाव हुए हैं. जो देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला स्टेट है वहां सबको दिख गया कि मोदी ही आगे हैं. मोदी जी ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और गरीबों के लिए जो काम कर रहे हैं उस पर देश के लोगों को भरोसा है.

Advertisement

शिवसेना के बयान पर गिरिराज सिंह का कहना है कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करने वाला हूं. जिनको जो बुझाए अपनी बात कह सकता है. यह भारत स्वतंत्र है. यहां तो लोग अलगाववादियों से भी मिल कर गले लग आते हैं. अब उनको हम क्या कहेंगे.

मणिशंकर अय्यर कश्मीर में जाकर के अलगाववादी से भी गले मिले है. इस देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा फायदा यही है  कि जिसके जो मन है उसको बोलता है.

राहुल गांधी की इमेज पर गिरिराज सिंह का कहना है कि हमने कभी पप्पू नहीं कहा. पप्पू देश ने कहा है. जिस व्यक्ति को गरीबी के बारे में नहीं पता, जो अपने शासन में गरीब दूर नहीं कर पाया और ना ही किसानों को पहचान पाया उसे पप्पू ही तो कहा जाएगा.

Advertisement
Advertisement