एक नाबालिग लड़की ने अमराईवाड़ी थाना में एक शिकायत दर्ज कराकर अपने पिता पर विगत पांच महीने से बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस 16 वर्षीय लड़की की मां तभी गुजर गई थी जब वह काफी छोटी थी.
लड़की ने यह शिकायत तब दर्ज कराई जब वह लगातार प्रताड़ना से हताश हो गई. उसका पिता इस मामले पर चुप नहीं रहने पर उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. पुलिस ने कहा कि आरोपी पिता की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे की जांच जारी है. लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा.