उपनगर गोरेगांव में दादा की गोद से गिरने के कारण डेढ़ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एंगी नाम की बच्ची अपने दादा और मां के साथ ओबेराय मॉल में गई थी.
एलिवेटर पर नीचे उतरने के दौरान एंगी अपने दादा की गोद से फिसल कर पहले माले पर आ गिरी. एंगी को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.