झारखंड के जमशेदपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की 12वीं की परीक्षा में खराब प्रदर्शन की आशंका से आत्महत्या करने वाली 17 साल की एक लड़की घोषित नतीजों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. घटना शहर के आदित्यपुर इलाके की है.
स्कूल सूत्रों ने बताया कि आदित्यपुर के डीएवी एनआईटी स्कूल की छात्रा श्रेया श्रुति को 66.8 प्रतिशत अंक मिले. पुलिस ने बताया कि लड़की को आशंका थी कि उसने गणित और विज्ञान विषयों में अच्छा प्रर्दशन नहीं किया. लड़की को गणित में केवल 33 प्रतिशत अंक मिले, लेकिन भौतिकी में 62, रसायनशास्त्र में 60 और कंप्यूटर साइंस में 84 प्रतिशत अंक मिले हैं.
पटना रीजन सीबीएसई परीक्षाओं के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए. लड़की ने मंगलवार को तड़के एक रिहाइशी इमारत की 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने कहा कि श्रेया ने सुसाइड नोट में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन ना करने की बात कही थी.