scorecardresearch
 

Poonch : बोल्डर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, स्कूल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सड़क निर्माण के दौरान बोल्डर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जहारा चौधरी स्कूल से लौट रही थी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सड़क निर्माण के दौरान बोल्डर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शूरू की. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जहारा चौधरी स्कूल से लौट रही थी. यह घटना सलवाह गांव में लिंक रोड निर्माण के दौरान हुई. बच्ची को एक बोल्डर ने टक्कर मार दी. 

बोल्डर की टक्कर से 7 साल की बच्ची की मौत 

सब-डिवीजन अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. अशफाक चौधरी ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके कमर और पेल्विक क्षेत्र में और आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई. बच्ची को अस्पताल में मृत लाया गया था और बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

इस बीच, पुंछ जिले के चेक बलोले गांव में बुधवार को 38 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम सब-डिवीजन अस्पताल में किया गया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने उसकी मौत के कारणों की जांच के लिए जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement