तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के तियागादुर्गम के निकट तीन वर्षीय लड़की आज एक खुले बोरवेल में गिर गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की जीवित है और 500 फुट गहरे गड्ढे में करीब 28 से 30 फुट के बीच अटक गई है. दमकल एवं बचाव कर्मी गड्ढे के निकट एक और गड्ढा खोद रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान पल्लागासेरी निवासी रामचंद्रन की बेटी मधुमिता के रूप में की गई है.
ऐसा बताया जा रहा है कि जहां बोरवेल के लिए खुदाई की जा रही थी, वहां मधुमिता खेल रही थी. गड्ढे में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है ताकि बच्ची आसानी से सांस ले सके. आपातकालीन चिकित्सकीय दल के साथ एक एम्बुलेंस को स्थल पर तैयार रखा गया है. पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के अधिकारी बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं.