scorecardresearch
 

कर्नाटक: बच न सकी बोरवेल में गिरी बच्‍ची की जान

कर्नाटक में बीजापुर के पास नागथन गांव में बोरवेल में गिरी चार साल की एक बच्ची को निकालने के लिए करीब 50 घंटे तक चले बचाव कार्य का दुखद अंत हो गया. देर रात यह बच्ची मृत हालत में निकाली गई.

Advertisement
X

कर्नाटक में बीजापुर के पास नागथन गांव में बोरवेल में गिरी चार साल की एक बच्ची को निकालने के लिए करीब 50 घंटे तक चले बचाव कार्य का दुखद अंत हो गया. देर रात यह बच्ची मृत हालत में निकाली गई.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि करीब 26 फुट की गहराई में अक्षत हनुमंत पाटिल का शव बचाव टीम को मिलने के साथ मंगलवार शाम को शुरू किया गया बचाव अभियान खत्म हो गया.

एक खेत में बने करीब 300 फुट गहरे बोरवेल से लड़की का शव निकाले जाने के कुछ ही देर बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुंडप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि शव सड़ने लगा था. अतिरिक्त उपायुक्त कविता ने बताया कि अक्षत करीब 25 या 26 फुट की गहराई में फंसी थी.

लड़की के पिता हनुमंत मायपाटिल और मां सावित्री बेबस होकर बचाव अभियान देख रहे थे, जबकि आसपास के ग्रामीण उसके जीवित निकलने की दुआ कर रहे थे. लड़की के माता-पिता खेतिहर मजदूर हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजापुर हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Advertisement
Advertisement