तेलंगाना के वारंगल में 20 साल की एक लड़की से चार लोगों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के सामने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों ने लड़की के ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई भी की. पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.
कम हो सकती है रेपिस्ट की सजा, लेकिन...
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात को तब हुई, जब पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बालाजी नगर के एनुमामुला कृषि बाजार से लौट रही थी. वह एनुमामुला गांव की रहने वाली है और कॉलेज स्टूडेंट है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और लड़के की पिटाई करने के बाद पीडि़ता से बारी-बारी बलात्कार किया.
शनिवार को इंतजारगंज थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
-इनपुट भाषा से