अगरतला से 50 किलोमीटर दूर जनजातीय क्षेत्र में कथित तौर पर एक आदिवासी लड़की की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई.
पुलिस ने आज बताया कि 14 वर्षीय लड़की 16 अप्रैल को स्कूल जाने के बाद अपने एक फ्रेंड के घर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. उसके परिवार और ग्रामीणों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश करने के बाद 100 फुट गहरी एक खाई से उसकी लाश बरामद हुई.
उन्होंने बताया कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी और लाश को एक पहाड़ी के ऊपर से फेंक दिया गया था.