दिल्ली में गैंगरेप जैसी जघन्य वारदात होने के बाद भी शीला दीक्षित सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं. दिल्ली में एक बार फिर नाबालिग से बस में बदसलूकी का मामला सामने आया है.
बस में नहीं था होमगार्ड का जवान
राजधानी दिल्ली में चलने वाली बस में एक कंडक्टर पर नाबालिग लड़की के साथ बदसलूकी का ममला दर्ज किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बस में कोई होमगार्ड का जवान नहीं था, जबकि दिल्ली सरकार का दावा है कि रात में चलने वाली बसों में होमगार्ड के जवान की तैनाती रहेगी.
आरोपी ने पी रखी थी शराब
घटना बीती रात तकरीबन 11.30 बजे की है. लड़की खयाला इलाके से बस नं 410 में सवार हुई. उसे लाजपत नगर जाना था. उस दौरान बस में बहुत से यात्री थे. धीरे-धीरे सारे यात्री अपने स्टॉपेज पर उतर गए. उसी दौरान एक दूसरे बस का कंडक्टर इस बस में सवार हुआ. उसने शराब पी रखी थी. बस में जब लड़की अकेली रह गई, तो उस दूसरे बस के कंडक्टर ने उसके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी.
ड्राइवर भटक गया रास्ता
इसी बीच बस का ड्राइवर रास्ता भटक गया. बाद में कई इलाके में बैरिकेडिंग की वजह से बस बाराखंबा इलाके में पहुंची. बस में अकेली लड़की देखकर पुलिसवालों ने बस रोकी, तो सारा मामला सामने आया. बहरहाल, बदसलूकी का यह मामला तो प्रशासन का खोखलापन ही उजागर कर रहा है.