कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इंडो-तिब्ब्तन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान द्वारा छेड़छाड़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब चलती ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
यह घटना नॉर्थ-ईस्ट एक्स्प्रेस में रविवार को हुई. जिस लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई उसके पिता सेना में हैं और छेड़छाड़ का आरोप पैंट्रीकार में काम करने वाले युवकों पर लगा है. कानपुर जीआरपी पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. लड़की के पिता का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की.
इस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडे (जीआरपी) ने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में एक फौजी की बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक का नाम धीरेंद्र है. उसके साथ एक लड़का और था जो छेड़खानी में शामिल था.