scorecardresearch
 

केरल: होम लोन न चुका पाने की वजह से मां-बेटी ने की खुदकुशी

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को एक महिला ने अपनी बेटी के साथ होम न चुका पाने के कारण खुदकुशी कर ली. दोनों की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.

Advertisement
X
महिला ने बेटी के साथ की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)
महिला ने बेटी के साथ की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में घर की कुर्की के डर से खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घर की कुर्की के डर से एक महिला ने अपनी बेटी समेत खुदकुशी कर ली. बैंक लागतार महिला के परिवार पर कर्ज लौटाने का दबाव बना रहा था. महिला को होम लोन न चुकाने की वजह से बैंक की ओर से कुर्की का नोटिस जारी किया गया था. महिला बैंक का लोन तत्काल चुका पाने में असमर्थ थी. लागातार बैंक की ओर से पड़ रहे दबाव के चलते महिला ने बेटी समेत खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तिरुवनंतपुरम के नेयट्टिंकारा के पास मारायिमुत्तम इलाके की है.

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 40 वर्ष तो बेटी की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. दोनों ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम लेखा है और बेटी का नाम वैष्णवी है. वैष्णवी स्नातक की छात्रा थी. आग में महिला का शरीर 90 फीसदी तक झुलस गया था. घटना के तत्काल बाद दोनों को तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां हालत गंभीर होने की वजह से दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

महिला के परिवार ने 15 साल पहले केनरा बैंक से होम लोन लिया था. उन्होंने अब तक 8 लाख रुपए चुकाए थे. 2010 से उन्होंने लोन चुकाना बंद कर दिया था.

बैंक ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करते हुए कुर्की का नोटिस जारी किया था. बैंक ने नोटिस में 4,80,000 रुपए तत्काल चुकाने का आदेश दिया था.  बैंक में पैसा जमा करने की अंतिम तारीख मंगलवार को दी गई थी. महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि उनकी मौजूदा आर्थिक स्थिति इस हालत में नहीं थी कि वे कर्ज चुका सकें.

स्थानीय लोगों के मुताबिक लेखा और वैष्णवी लोन न चुकाने की वजह से मानसिक तनाव का सामना कर रही थीं. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि उन्होंने बैंक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से कई बार कहा था कि लोन माफी के लिए थोड़ा और वक्त दिया जाए लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया.

Advertisement
Advertisement