scorecardresearch
 

फेसबुक पर सहेली की तस्वीर लगाकर की अश्लील बातें, गिरफ्तार

फेसबुक सहित तमाम सोशल साइटों के कई फायदे हैं, तो बदनामी का डर भी. आपकी तस्वीरों का उपयोग कोई आपको बदनाम करने के लिए भी कर सकता है. बेंगलुरु में एक ऐसा ही मामला सामने आया.

Advertisement
X
ये मामला बेंगलुरु का है.
ये मामला बेंगलुरु का है.

Advertisement

फेसबुक सहित तमाम सोशल साइटों के कई फायदे हैं, तो बदनामी का डर भी. आपकी तस्वीरों का उपयोग कोई आपको बदनाम करने के लिए भी कर सकता है. बेंगलुरु में एक ऐसा ही मामला सामने आया.

यहां एक पूर्व विधायक की बेटी को उस समय झटका लगा, जब उसे पता लगा कि कोई दूसरा उसकी तस्वीर का इस्तेमाल प्रोफाइल पिक्चर के रूप में फेसबुक और अन्य दूसरी सोशल साइटों पर लड़कों को लुभाने और अश्लील बातें करने के लिए कर रहा है.

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया, वह पीड़ित युवती की सहपाठी निकली जो तस्वीर का यूज उसे बदनाम करने और युवाओं के साथ फ्लर्ट करने के लिए करती थी.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने सोशल साइटों पर फेक अकाउंट से अश्लील मैसेज भेज कर उसे बदनाम किया.' लड़की से फेसबुक चैट करने के बाद उसके दोस्तों ने समझा कि उन्होंने पीड़िता से चैट की है.

Advertisement

बाद में उन्‍होंने पीड़िता से संपर्क साधा और उसे बताया कि उन्‍होंने सोशल साइट्स पर उससे किस तरह की बातें कीं. मामले का भंडाफोड़ इसी से हुआ. जल्द ही पीड़िता को पता चल गया कि उसकी पुरानी दोस्त ने ही उसका फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक, व्हाट्स एप और वीचैट पर फेक प्रोफाइल बनाई है.

दोनों तमिलनाडु के एक फेमस हाईस्कूल में एक साथ पढ़ती थीं, लेकिन पिछले एक साल से संपर्क में नहीं थीं.

लड़की के पास पीड़िता की पुरानी तस्वीरें थीं, जिन्हें उसने यूज किया और तमाम सोशल साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाई. पुलिस ने धोखा देने और आईटी एक्ट 2008 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement