दिल्ली-एनसीआर के बहुचर्चित मॉल में शनिवार दोपहर एक लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड योगेश को आरोपी बनाया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मॉल में ही काम करता है, जबकि वारदात को मॉल के बेसमेंट में अंजाम दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहने वाली है, जबकि आरोपी ब्वॉयफ्रेंड योगेश जैतपुर का है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पिछले कुछ अरसे से योगेश को जानती थी और उससे प्यार करती थी. शनिवार दोपहर योगेश ने उसे नोएडा के सेक्टर-18 स्थित मॉल में बुलाया और धोखे से बेसमेंट की ओर लेकर गया. लड़की ने बताया कि घटना दोपहर की है और बेसमेंट सुनसान पाकर आरोपी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित लड़की की उम्र करीब 20 साल है और वह दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक वकील के साथ काम करती है. पीड़िता ने मामले की जीरो एफआईआर दिल्ली के साकेत थाने में दर्ज करवाई है, जहां तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले को नोएडा ट्रांसफर कर रही है, लिहाजा आगे की जांच नोएडा पुलिस करेगी.
दूसरी ओर, इस वारदात ने मॉल और इस ओर महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.