scorecardresearch
 

दूल्हा नहीं गिन पाया नोट, दुल्हन ने लौटाई बारात

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक दुल्हन ने कथित रूप से दूल्हे के अशिक्षित होने के कारण शादी करने से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक दुल्हन ने कथित रूप से दूल्हे के अशिक्षित होने के कारण शादी करने से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में गत एक मई को राजकुमार बिन्द नामक व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए बिहार के बक्सर जिले के छोटका राजपुर गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा और जयमाल की रस्म अदा होने के बाद फेरे लेना ही बचा था, तभी दूल्हे मनोज की किसी हरकत से दुल्हन को उसके अशिक्षित होने का शक हुआ.

उन्होंने बताया कि दुल्हन ने अपनी एक सहेली के जरिए दूल्हे को नोट गिनने के लिये दिये, जिन्हें वह नहीं गिन सका. इस पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया . काफी विवाद के बाद पंचायत बुलाई गई और सुलह के बाद बारात बगैर शादी के वापस लौट गई.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement