पंजाब के अमृतसर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. शहर की भल्ला कालोनी के रहने वाले हरप्रीत सिंह नाम के युवक का, गाँव बोपाराय बाज सिंह की एक लड़की से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बुधवार को वो उस लड़की से मिलने उसके गांव गया लेकिन वहां लड़की के घरवालों ने उसे पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की. उसके बाद एक पेड़ से बांधकर धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी. यही नहीं मारने से पहले उन लोगों ने लड़के के घरवालों को भी इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.