कटक जिले में पोर्न क्लिप की वजह से ब्लैकमेल किए जाने पर नाबालिग लड़की के सुसाइड करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने लड़की के गांव में रहने वाले एक नाबालिग लड़के को इस केस में शनिवार देर रात गिरफ्तार किया.पुलिस की टीम ने कटक रेलवे स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया.
बीते बुधवार को 16 साल की लड़की ने तब जहर पीकर जान दे दी थी, जब लड़के ने लड़की से जुड़ी निजी वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया था.
नाबालिग लड़की ने एक महीने पहले ही बारहवीं के एग्जाम दिए थे. पुलिस को की शिकायत में नाबालिग लड़की के पिता ने लड़के पर आरोप लगाया कि उसने जबरदस्ती उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक किया.