scorecardresearch
 

मुतालिक की जुबान बोले गोवा के मंत्री, 'छोटे कपड़े में लड़कियों का पब जाना कल्चर के खिलाफ'

गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब में जाना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है और इसे बंद किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
गोवा सरकार में मंत्री हैं धवालीकर
गोवा सरकार में मंत्री हैं धवालीकर

गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब में जाना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है और इसे बंद किया जाना चाहिए.

Advertisement

विवादास्पद श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के विचार से सहमति जताते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धवालीकर ने कहा, 'छोटे कपड़े में लड़कियों का पब जाना हमारी संस्कृति के लिए उपयुक्त नहीं है. अगर हम इसे मंजूरी देते हैं तो हमारे गोवा की संस्कृति का क्या होगा. कम कपड़े में लड़कियों का पब जाना गलत संस्कृति को दर्शाता है और इसे बंद किया जाना चाहिए.'

मंत्री ने कहा, 'मुतालिक जो कह रहे हैं वह गलत नहीं है. वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. हर किसी को अपने धर्म के बारे में बोलने का अधिकार है.'

Advertisement
Advertisement