पूर्व कप्तान मोइन खान को लगता है कि आल राउंडर शाहिद अफरीदी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करनी चाहिए. पाकिस्तान को सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त से गुस्साये मोइन ने कहा कि अफरीदी टीम के बर्ताव और तेवर में बदलाव ला सकता है.
मोइन ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि वनडे टीम की अगुवाई शाहिद अफरीदी को सौंप दी जाये क्योंकि उसने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में खुद को मजबूत कप्तान साबित किया है.’