गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के मुखिया बिमल गुरूंग ने कहा कि दार्जिलिंग में चल रही हड़ताल जल्दी खत्म नहीं होगी. मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन आंदोलन को मरने नहीं दूंगा.
#Darjeeling GJM Chief Bimal Gurung resigns from the post of chief executive of GTA, demands CBI inquiry into police firing on GJM supporters
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
वहीं गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के 43 सदस्यों ने भी गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) से इस्तीफा दे दिया है.Indefinite strike to continue,all-party meeting postponed to 29 June;will burn GTA agreement on 27 June: Bimal Gurung, GJM chief #Darjeeling pic.twitter.com/Tl0J1Tffip
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
#UPDATE 43 GJM members resigned from Gorkhaland Territorial Administration (GTA)
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि जीटीए को पश्चिम बंगाल सरकार ने मजाक बनाकर रख दिया है. जीजेएम तथा इलाके की जनता अलग गोरखालैंड के एकमात्र एजेंडे के लिए संघर्ष करेगी.
गोरखालैंड राज्य के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री का समर्थन
वहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने अलग गोरखालैंड राज्य के लिए अपना समर्थन बढ़ाते हुए कहा था कि यह दार्जिलिंग के लोगों की संवैधानिक मांग को पूरा करेगा. साथ ही इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाएगा. सिक्किम के सत्तारूढ़ दल द्वारा आयोजित एक बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि वे एक अलग राज्य के लिए समर्थन बढ़ाएंगे, साथ ही दार्जिलिंग में "अवैध, लोकतांत्रिक और असंवैधानिक" कृत्यों का विरोध करेंगे.