scorecardresearch
 

जीजेएम ने वापस लिया बंद, राजनाथ सिंह की अपील पर उठाया कदम

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने मंगलवार रात कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद सुबह से स्थगित रहेगा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील पर यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
X
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा

Advertisement

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने मंगलवार रात कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद सुबह से स्थगित रहेगा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील पर यह कदम उठाया गया है.

वहीं, अलग राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का अनिश्चितकालीन बंद मंगलवार को 104वें दिन भी जारी रहा.

जीजेएम उपाध्यक्ष कल्याण दीवान ने बताया, 'हमारे पार्टी प्रमुख बिमल गुरूंग ने पर्वतीय क्षेत्र में कल सुबह से बंद को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा कि बंद वापस लेने की केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद यह फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि सिंह ने जीजेएम से दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी बंद वापस लेने की अपील की है. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से सभी संबद्ध मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक आधिकारिक स्तर की बैठक बुलाने को कहा है.

Advertisement

एक हफ्ते से खुली हुई दुकानें और बाजार

हालांकि, पिछले एक हफ्ते से इलाके में ज्यादातर दुकानें और बाजार खुले हुए हैं. वहीं, जीजेएम के फैसले पर राज्य के पर्यटन मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस नेता गौतम देब ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग को अपनी प्रतिष्ठा बचाने का अवसर मुहैया कर दिया है. बता दें कि गुरूंग की अवज्ञा करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक दुकानें और बाजार पर्वतीय क्षेत्र में पहले से खुल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement