कोरोना महामारी के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी तरह की सेवाओं पर प्रतिबंध है. यात्रा के सभी साधनों पर भी पूरी तरह से बैन लगाया गया है. इस वजह जहां कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, तो वहीं कई विदेशी नागरिक भी भारत में फंसे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला गोवा से सामने आया.
लॉकडाउन में 106 विदेशी नागरिक गोवा में फंसे हुए थे. वे सभी शनिवार को एक विशेष विमान से लंदन के लिए रवाना हुए. प्रस्थान से पहले गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन सभी की स्क्रीनिंग भी की गई.
Panaji: 106 foreign nationals who were stranded in Goa due to lockdown, left for London in the United Kingdom by a special flight. They were screened at Goa International Airport before their departure. pic.twitter.com/FDwjJ9BAeW
— ANI (@ANI) April 18, 2020
वहीं लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पुणे में फंसे बहरीन के 125 नागरिक शनिवार को एक विशेष विमान से अपने देश के लिए रवाना हुए.
Maharashtra: Around 125 Bahrain nationals who were stranded in Pune due to #CoronavirusLockdown, left for Bahrain by a special flight, yesterday. pic.twitter.com/xAVyUdXBlt
— ANI (@ANI) April 18, 2020
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के कारण कई देशों के नागरिक भारत में फंसे हुए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने के कारण 180 मलेशियाई लोग पंजाब में फंसे हुए थे, जिन्हें मलेशियाई सरकार ने विशेष विमान भेजकर वापस बुलाया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, अमेरिका के कई नागरिक भारत में फंसे हुए हैं, जिन्हें बुलाने के लिए ट्रंप प्रशासन भारत सरकार के संपर्क में है. भारत में मौजूद कुछ अमेरिकी नागरिक वापस अपने देश जाने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि, अभी अमेरिका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में है. वहां कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी वहां सबसे ज्यादा है.